अमरोहा, मई 5 -- व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान पदाधिकारियों की बैठक रविवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल की अध्यक्षता में जोया रोड पर एक प्रतिष्ठान में हुई। मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने एक देश, एक चुनाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष 1951 से 1971 तक देश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ हुआ करते थे। परंतु कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता ने समय-समय पर प्रदेशों की सरकारों को गिराकर चुनाव का ढांचा ही बदल कर रख दिया। इसके बाद वर्ष 1975 में आपातकाल लगाकर पूरी व्यवस्था को ही उलट दिया। यही वजह है कि देश में हर समय कोई ना कोई चुनाव होता ही रहता है। बार-बार चुनाव कराए जाने से देश की आर्थिक दशा बिगड़ने के साथ ही विकास कार्यों को आघात पहुंचता है। व्यापारी संगठन देश हित में प्रधानमंत्री से एक...