सहारनपुर, मई 7 -- सरसावा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि हर साल चुनावों में लगने वाले संसाधन अगर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के विकास में लग जाए तो देश मजबूत हो जाएगा। मंगलवार को अंबाला रोड स्थित एक पैलेस में एक राष्ट्र एक चुनाव पर आयोजित प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव सिर्फ राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि यह प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी होती है बल्कि विकास कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। कहा कि आज हालत यह है कि हर साल देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव चलते रहते हैं। जिससे आचार संहिता लागू करने के कारण सरकारी योजनाओं की गति रुक जाती है।...