नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- ग्लोबल मार्केट में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाने वाली जर्मन कंपनी BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। कंपनी की इस ऑल न्यू ई-कार का नाम iX3 है। ये ब्रांड के नए न्यू क्लास प्लेटफ़र्म पर तैयार होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार भी है। यह मॉडल टेक्नोलॉजी और चार्जिंग कैपेसिटी के मामले में BMW के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी। दरअसल, कंपनी का दावा है कि iX3 इलेक्ट्रिक कार 400kW की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, फुल चार्ज पर इसकी WLTP-सर्टिफाइट रेंज 805Km तक है। यानी जो लोग बार-बार चार्जिंग से बचना चाहते हैं, या लंबी सफर की दूरी तय करना चाहते हैं, उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आएगी।BMW iX3 का एक्सटीरियर और इंटीरियर >> BMW iX3 इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के मेन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें वर्टीकली ऑ...