नई दिल्ली, जुलाई 9 -- लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश डिजाइन वाला हेडफोन या फिर ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Skullcandy के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में दो नए ऑडियो प्रोडक्ट - क्रशर वायरलेस हेडफोन और सेश एएनसी एक्टिव ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। चलिए डिटेल में बताते हैं इनकी कीमत और खासियत के बारे में...क्रशर वायरलेस हेडफोन क्रशर वायरलेस, पहले के स्कलकैंडी हेडफोन मॉडल का एक अपडेटेड वर्जन है, जिसमें बेहतर फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्टीरियो हैप्टिक बेस तकनीक है जो एडजस्टेबल बेस वाइब्रेशन प्रदान करती है। ये हेडफोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग के 3 घं...