बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। सर्दी के मौसम की दस्तक देने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शहर के किसी इलाके में कभी दिन तो कभी रात में फॉल्ट से घंटो बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होने से पानी का संकट भी बढ़ रहा है। सोमवार को शहर के सिविल लाइन, पनबड़िया, मीराजी चौकी आदि इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गुल रही। सिविल लाइन इलाके के कुछ मोहल्ले में सुबह आठ बजे गुल हुई बिजली आपूर्ति करीब 12 बजे बहाल हुई। पटियाली सराय, कूंचापांडा, शहबाजपुर आदि मोहल्लों में भी दिन भर बिजली की आवाजाही होने से उपभोक्ता हलकान रहे। कबूलपुरा मोहल्ले में सुबह 10 बजे बिजली गुल हुई। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे चंद मिनट चलने के बाद बिजली फिर से गुल हो गई। इस दौरान मोहल्लों की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही। शहर के कुछ मोहल्लों में सुबह को मिलने वाली ...