नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- शहरों में बढ़ती ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के बीच हैचबैक कारें आज भी आम ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं। आसान ड्राइविंग, किफायती कीमत और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के कारण ये कारें रोजमर्रा के कामकाज के लिए सबसे बेहतर मानी जाती हैं। जब हैचबैक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है तो ड्राइविंग और भी आरामदायक हो जाती है। बार-बार क्लच दबाने और गियर बदलने की झंझट से राहत मिलती है जो शहरों की भीड़भाड़ में एक बड़ा फायदा साबित होती है। ऐसे में आइए जानते हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ऐसी ही 5 हैचबैक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कारों के बारे में विस्तार से।मारुति ऑल्टो K10 इस लिस्ट में सबसे किफायती नाम मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का है। इसे लोग प्यार से 'लॉर्ड ऑल्टो' भी कहते हैं। छोटा साइज होने के बावजूद यह कार शहर की ट्रैफिक, लंबी हाईवे ड...