नई दिल्ली, जून 14 -- बार-बार गियर बदलने से छुटकारा चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से लगातार शहरों में लंबी ट्रैफिक को देखते हुए ग्राहकों का रुझान ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की ओर बढ़ा है। इनमें सस्ते हैचबैक मॉडल खूब पॉपुलर हो रहे हैं जिनके लिए ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम का खर्च आ रहा है। अगर आप भी निकट भविष्य में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली ऐसी ही बजट फ्रेंडली कार खरीदना चाह रहे हैं तो यहां आपके लिए 5 शानदार लिस्ट दी गई है। एक नजर डालते हैं इन पांचो कारों पर।रेनॉल्ट क्विड रेनॉल्ट क्विड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सेगमेंट में एक अफॉर्डेबल ऑप्शन साबित हो सकता है। भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट क्विड के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल ...