सीतापुर, मई 22 -- सीतापुर, संवादाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मई माह के किसान दिवस का आयोजन जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही किसान एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। किसान दिवस में किसानों को धान की सीधी बिजाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डा. रवि गोपाल सिंह (पूर्व निदेशक साबौर कृषि विश्वविद्यालय, साबौर-बिहार) द्वारा धान की सीधी बिजाई पद्धति से धान की बुआई एवं प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त बताया गया कि खेत की बार-बार गहरी जुताई करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में कमी होने लगती है। सीधी बुआई करने से खेत की बार-बार जुताई नहीं करनी पडती है, जिससे किसान भाई फसल उत्पादन में लागत एवं समय की ब...