लखनऊ, अगस्त 20 -- ट्रांसफॉर्मरों के बार-बार जल जाने या खराब होने से बिजली की आवाजाही की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे इस तरह के ट्रांसफॉर्मरों को चिह्नित करके फौरन उन्हें उच्चीकृत करें। मंत्री ने कहा कि बार-बार बिजली गुल होने की सजस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिलनी चाहिए। उपभोक्ता अगर संतुष्ट हैं तो ही विभागी कार्यप्रणाली को सफल कहा जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिए कि विभागीय कामों में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता होनी चाहिए। इससे उपभोक्ताओं का भरोसा जीतें। हर घर तक निर्बाध, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित बिजली पहुंचे, इसके लिए अधिकारी केवल दफ्तरों तक सीमित न रहकर फील्ड में सक्रिय रहें। अधिकारी मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देख...