देहरादून, मई 15 -- विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के अधीनस्थ मोहनपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में 17 से 24 मई तक नया शटडाउन शेड्यूल घोषित किया गया है। गर्मी के समय में बार बार शटडाउन घोषित होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हाल ही में यूपीसीएल ने इसी बिजलीघर में कुछ दिनों तक शटडाउन लेकर तकनीकी मरम्मत के कार्य निपटाए थे। सामाजिक कार्यकर्ता वीरु बिष्ट ने सवाल उठाया कि यूपीसीएल को मरम्मत के सारे काम गर्मियों में ही क्यों करने होते हैं। शटडाउन से न केवल बिजली बल्कि पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। पूरे इलाके में ट्यूबवेल से सीधी पेयजल सप्लाई दी जाती है। बिजली न रहने से ट्यूबवेल का संचालन भी प्रभावित होगा। पूर्व में भी यूपीसीएल ने 15 दिनों का शटडाउन शेड्यूल जारी किया था। यूपीसीएल के प्रस्तावित नए शटडाउन शेड्यूल के मुताबिक मोहनपुर बिजलीघर के 11 क...