नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संकेत दिया कि निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी राज्य बार काउंसिल के चुनाव उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त जज की निगरानी में होंगे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के साथ-साथ राज्य बार काउंसिल में विश्वास की कमी है और इसलिए प्रक्रिया की देखरेख के लिए हर राज्य में उच्च न्यायालयों के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र चुनाव समिति नियुक्त की जाएगी। इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्त जज की निगरानी में बार चुनाव कराने में काउंसिल को कोई आपत्ति नहीं है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि राज्य बार काउंसिल या बार एसोसिएशन के चुनाव दुनिया के सबसे कठिन चुनाव हैं। उन्होंने मिश्रा से कहा ...