धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन में वर्ष 2025-2027 के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने चुनाव कमेटी की घोषणा कर दी। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सेक्रेटरी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने पत्र भेज कर वरीय अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा तथा सत्यप्रकाश सिंह को चुनाव कमेटी के रूप में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी है। नवनियुक्त चुनाव कमेटी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया एवं आवश्यक बैठक की। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल एवं संजय कुमार विद्रोही को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है। चुनाव कमेटी तथा पर्यवेक्षकों को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराने का जिम्मा दिया गया है। चुनाव कमेटी ने 15 जुलाई तक अधिवक्ताओं को सदस्यता शुल्क जमा करने की तिथि निर्धारित की है। मतदाता सूच...