जमशेदपुर, मार्च 20 -- जिला बार एसोसिएशन चुनाव 2024-2026 को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच मंगलवार को तीनों चुनाव कमिश्नर ने इस्तीफा दे दिया। मालूम हो कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए तीन अधिवक्ताओं को चुनाव कमिश्नर के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया था। इनमें अधिवक्ता अर्जुन सिंह, वीरेंद्र कुमार शर्मा और नील बहादुर सिंहदेव को प्रतिनियुक्त किया गया था। उनकी देखरेख में चुनाव को संपन्न कराया जाना था। इधर, चुनाव को लेकर उसकी प्रक्रिया भी चल रही थी। इस बीच कुछ अधिवक्ताओं के विरोध को लेकर तत्काल चुनाव कमिश्नर द्वारा चुनाव प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित कर दिया था। लेकिन इन तीनों चुनाव कमिश्नरो ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी झारखंड बर काउंसिल को व्हाट्सएप से भेज दी है। समाचार लिखे जाने तक इन तीनों का इस्तीफा मंज...