रामपुर, दिसम्बर 22 -- बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सतीश चंद्र गंगवार,संयुक्त सचिव प्रशासन हेतु हर्षवर्धन, महासचिव पद हेतु बसंत कुमार और रमेश चंद्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सोमपाल भारतीय,उपाध्यक्ष पद 10 वर्ष से अधिक के लिए वीरेश कुमार आदि लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी बाबूराम गंगवार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ती की प्रकिया की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...