मथुरा, नवम्बर 3 -- बार के चुनाव नियम तिथि पर नहीं कराए जाने को लेकर आंदोलित संभावित प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं का धरना सोमवार को भी जारी रहा। धरना दे रहे अधिवक्ताओं ने वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराए जाने को लेकर संभावित प्रत्याशी और अधिवक्ता एक नवंबर से धरना दे रहे हैं। सोमवार को जारी धरने में वर्ष 2025-26 के दावेदारों के अलावा बार एसोसिएशन के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब पूर्व में चुनाव 7 नवंबर को हुए थे, जिसका शपथ ग्रहण 14 नवंबर को हुआ। ऐसे में चुनाव 7 नवंबर तक कराया जाना बार संविधान के सम्मान में आवश्यक था। धरने में शामिल अधिवक्ताओं ने शीघ्र जनरल हाउस बुलाकर चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग की। धरने में पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय, ...