मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। 21 मार्च को आमसभा में निर्वाचन अधिकारी व तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। गुरुवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। 21 मार्च को आमसभा बुलाने की घोषणा की गई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। एसोसिऐशन के महासचिव रवि प्रताप ने विस्तारपूर्वक सदस्यों को जानकारी दी। बैठक में कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, कार्यालय सचिव शैलेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, देवेन्द्र प्रसाद सिन्हा, मुकेश झा, ओमप्रकाश सुमन, कमलेश्वर महतो, राजीव कुमार, बसंत कुमार यादव, नंदलाल पासवान, इकबाल अहमद, महेश्वर कुमार, रामप्रकाश सिंह, विवेक रंजन झ...