मुरादाबाद, जुलाई 11 -- एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन के चुनाव की तैयारियों में जुटी है। मतदान प्रक्रिया को तेजी से निबटाने के लिए चुनाव समिति के सदस्य भी सक्रिय हैं। शुक्रवार तक मतदाता सूची तैयार नहीं हो पाई है। सदस्य बनने के लिए अधिवक्ताओं के जमा करीब ढाई हजार रजिस्ट्रेशन फार्मो की कंप्यूटर में फीडिंग हो रही है। लिहाजा अगले दो दिन छुट्टी के बावजूद फीडिंग व चंदे की राशि जमा करने का काम चलेगा। मतदाता सूची की तस्वीर सोमवार को ही साफ होगी। मुरादाबाद में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव कराने में दिक्कतें आ रही है। बार काउंसिल ऑफ यूपी के वन बार-वन मेंबर के सिद्धांत का पालन कराने को कहा है। इसके चलते अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन फार्म व चंदा राशि जमा कराई। ढाई हजार फार्म आने से कंप्यूटर में सभी की फीडिंग का काम अब भी चल रहा है। एल्डर्स...