मुरादाबाद, जुलाई 12 -- मुरादाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव मतदान से पहले ही प्रतिष्ठा का सवाल बन गया। मतदान कराने के लिए शनिवार को वकीलों ने एक बार फिर धरना दिया। कचहरी में वकीलों के रजिस्ट्रेशन फार्म की फीडिंग का काम चल रहा है। यह काम छुट्टी के बावजूद आज और कल होना था पर शनिवार को बार कार्यालय बंद व गेटों पर ताले लटके देख चुनाव प्रत्याशी व समर्थक भड़क गए। आनन-फानन में वकीलों ने कचहरी के गेट पर पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन किया। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। बार काउंसिल ऑफ यूपी के निर्देश पर वन बार-वन मेंबर की गाइड लाइन पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते इस बार सदस्यता के लिए वकीलों ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरे। साथ ही चंदा जमा कराया। अबकी ढाई हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन फार्म भरे ग...