मुरादाबाद, जुलाई 10 -- दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी में चुनाव का मुद्दा गरमा गया। बार में चुनाव निर्धारित तिथि पर कराने को लेकर संभावित प्रत्याशी व अधिवक्ताओं ने धरना दे दिया। गुरुवार को बड़ी संख्या में वकीलों ने बार एसोसिएशन के हॉल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। और बार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ यूपी के पत्र पर एल्डर्स कमेटी चेयरमैन के दस्तखत फर्जी है। इसकी जांच कराकर एफआईआर दर्ज की जाएं। मुरादाबाद में बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार भी अड़चनें आ रही है। बार पदाधिकारियों ने चार जून को बार काउंसिल ऑफ यूपी को पत्र भेजा। जिसमें वन बार-वन मेंबर के लिए सभी वकीलों के सदस्यता के लिए फार्म व चंदा जमा न होने व फीडिंग न होने का मुद्दा उठाया। पत्र पर बार अध्यक्ष, महासचिव और एल्डर्स कमेटी चेयरमैन रमाशंकर की...