मथुरा, नवम्बर 7 -- बार चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया, यूपी बार काउंसिल व मथुरा बार एसोसिएशन को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 5 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। बार के वर्तमान अध्यक्ष व सचिव ने नोटिस दिए जाने की बात से इनकार किया है। मथुरा बार एसोसिएशन का नवंबर माह में चुनाव होना था। 25 अक्तूबर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि यूपी बार काउंसिल चुनाव के चलते सभी बार के चुनाव 15 फरवरी के बाद होंगे। इस संबंध में मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा तथा सचिव शिव कुमार लवानिया ने बैठक कर अधिवक्ताओं को जानकारी दी। चुनाव की लड़ने की तैयारी करने वाले अधिवक्ताओं को यह बात रास नहीं आई। उन्होंन...