मथुरा, नवम्बर 11 -- बार चुनावों को तय समय पर कराए जाने को लेकर पिछले दस दिन से धरना दे रहे अधिवक्ताओं के धरने को पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने समझा बुझा कर मंगलवार को समाप्त करा दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि वरिष्ठ निर्वाचन समिति द्वारा मंगलवार को निर्णय लिया है, कि बार काउंसिल आफ इंडिया के पत्र और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पत्र के बाद सर्वोच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर लंबित याचिका होने के कारण चुनाव कराया जाना संभव नहीं है। बार एसोसिएशन का चुनाव 15 फरवरी 2026 के बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लंबित याचिका का निस्तारण होने के बाद ही कराया जाएगा। चुनाव कराए जाने को लेकर कुछ अधिवक्ता धरने पर बैठे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...