धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन के सत्र 2025-2027 के लिए होनेवाले चुनाव में पर्चा खरीदने के पहले दिन विभिन्न पदों के 36 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदा। अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन अमरेंद्र सहाय एवं कंसारी मंडल ने पर्चा खरीदा है। 30 अगस्त को बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर वकीलों के बीच गहमागहमी है। रक्षाबंधन के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो जाएगी। सात अगस्त तक नामांकन पर्चा दिया जाएगा। सात, आठ और 11 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की तिथि दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...