बागपत, अक्टूबर 9 -- जिला बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी ने बुधवार को वार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 10 अक्तूबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। चार नवंबर को मतदान के बाद छह नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। जिला बार एसोसिएशन की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि जिला बार के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री समेत 15 पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इसमें 10 अक्तूबर को महामंत्री की तरफ से अस्थायी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 13 अक्तूबर को एल्डर्स कमेटी की अनुमोदित अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 15 अक्तूबर को सभी पदों पर नामांकन और जांच कराई जाएगी। 16 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापसी, उम्मीदवारों की घ...