हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 में अध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला तय हो गया है। जबकि, सचिव पद पर भी चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी पर्चे सही पाए गए। तय समय सीमा में किसी भी अधिवक्ता ने नाम वापस नहीं लिया। अधिवक्ता कक्ष परिसर में नामांकन पत्रों की जांच पूरी की गई। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता अपनी दावेदारी पर कायम हैं। दिनभर कचहरी परिसर में उम्मीदवार और उनके समर्थक डोर-टू-डोर जनसंपर्क करते नजर आए। सात सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 11 प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में डटे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की। डोर-टू-डोर प्रचार तेज बार एसोसिएशन के चुनाव में अब दो दिन ...