मुरादाबाद, जुलाई 17 -- आखिरकार लंबी कवायद के बाद मुरादाबाद बार चुनाव के मतदान की तिथि तय हो गई। बार चुनाव में मुरादाबाद के 2383 अधिवक्ता मतदाता 29 जुलाई को वोट डालेंगे। एल्डर्स कमेटी मतदान संशोधित तिथि पर कराने के बुधवार के फैसले पर कायम रही। गुरुवार को बुलाई गई एल्डर्स और चुनाव संचालन समिति की बैठक में चुनावी कार्यक्रम के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया। कमेटी ने सर्वसम्मति से तय किया कि 29 जुलाई को मतदान और 30 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। मुरादाबाद में गुरुवार को बार चुनाव को लेकर हुआ विरोध समाप्त हो गया। इसे लेकर कई दिनों से दुविधा के हालात बने हुए थे। एल्डर्स कमेटी ने बार चुनाव के लिए शुरू में चुनावी कार्यक्रम जारी किया पर मतदाता सूची तैयार न होने से पहले बने चुनाव कार्यक्रम में संशोधन हुआ। कमेटी का कहना है कि बुधवार को मतदाता सूची तैयार ह...