रांची, मई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के वकीलों के लिए शनिवार को शुरू हो रही स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभुकों की सूची और राशि स्थानांतरित करने पर झारखंड बार कौंसिल ने आपत्ति जताई है। मुख्यमंत्री से कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह सीएम के प्रधान सचिव से किया है। बार कौंसिल की जेनरल बॉडी की बैठक में अधिवक्ता ट्रस्टी कमेटी पर भी सवाल उठाए हैं। कौंसिल ने प्रधान सचिव को सीएम से मुलाकात कराने का आग्रह भी किया है। बार कौंसिल के अनुसार, ट्रस्टी कमेटी यदि कोई फंड किसी दूसरे संस्थान को स्थानांतरित करती है, तो उसे बार कौंसिल से अनुमति लेना जरूरी है। लेकिन, ट्रस्टी कमेटी ने अधिवक्ता बीमा योजना के लिए राज्य सरकार से मिले नौ करोड़ रुपये स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं ली है। जिन सदस्यों को बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है, उसकी सूची भी अभी तक ब...