प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। अधिवक्ताओं ने यूपी बार कौंसिल के होने वाले चुनाव के लिए मतदाता सूची की त्रुटियां दुरुस्त करने और सीओपी की प्रक्रिया अविलंब निस्तारित किए जाने की मांग की है। आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने इन्हीं मांगों को लेकर रविवार को यूपी बार कौंसिल के सचिव को मांगपत्र सौंपा। यूपी बार कौंसिल के चेयरमैन को संबोधित मांगपत्र में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जनवरी माह तक बार कौंसिल सदस्यों के चुनाव होने हैं और दूसरी तरफ प्रदेश के कई वकील निर्वाचक नामावली में त्रुटियों को लेकर परेशान हैं। साथ ही अधिवक्ताओं द्वारा काफी समय पहले ही सभी औपचारिकता पूरी किए जाने के बावजूद सीओपी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। मांगपत्र सौंपे जाने के समय सुधाकर मिश्र, दिनेश सिंह...