रांची, जुलाई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड बार कौंसिल ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को वकीलों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन जल्द करने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालयों को झारखंड बार कौंसिल ने पत्र भेजकर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वकीलों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के लिए वकीलों के प्रमाणपत्र भेजे गए हैं, ऐसे दस्तावेजों का सत्यापन कर जल्द रिपोर्ट भेजने का आग्रह बार कौंसिल ने किया है, ताकि 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में बार कौंसिल अपना पक्ष रखते हुए सही स्थिति की जानकारी दे सके। झारखंड में बार कौंसिल से संबद्ध करीब 40 हजार वकील हैं। इनमें 11009 वकीलों का सत्यापन हो चुका है। 7946 वकीलों ने सत्यापन का फॉर्म ही नहीं लिया था, शेष वकीलों के प्रमाणपत्रों की रिपोर्ट विश्वविद्यालय से प्राप्त नहीं हो सकी है। ज...