जौनपुर, जनवरी 21 -- जौनपुर, संवाददाता। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में मंगलवार को पहले दिन 28.2 फीसदी मत पड़े। कुल 5734 मतदाता अधिवक्ताओं में से 1619 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी दीवानी बार अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने दी। दीवानी न्यायालय में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। अधिवक्ताओं की लंबी कतारें लगी थीं। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम वादे कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से कुल 25 प्रत्याशियों का चयन होना है। जौनपुर से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इंटरनेट मीडिया पर अधिवक्ता लगातार अपील कर रहे हैं कि जनपद से अभी तक कोई अधिवक्ता बार कौंसिल का सदस्य नहीं बना। इस बार यहां के प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाए। जनपद के अलावा कई अन्य जिलों में भी मतदान चल रहा है। सुरक्षा के दृष्टि से फायर ब्रिगेड क्षेत्राधि...