रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। बार कौंसिल चुनाव में नामांकन शुल्क 1.25 लाख रुपए किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने याचिका दायर कर नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी को अनुचित बताते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने का आग्रह किया है। याचिका में कहा गया है कि पिछले चुनाव में नामांकन शुल्क दस हजार रुपये निर्धारित थी। लेकिन, बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने नामांकन शुल्क 1.25 लाख रुपए कर दिया है। इससे आम अधिवक्ता चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित हो जाएंगे और इससे केवल पूंजीवादी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। शुल्क बढ़ोतरी से आम अधिवक्ताओं के राजनीतिक अधिकार का हनन होगा। 31 जनवरी तक चुनाव संपन्न कराने हैं बीसीआई के प्रिंसिपल सेक्रेटरी श्रीमंतो सेन ने 25 सितंबर को सभी स्टेट बार ...