रांची, फरवरी 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य बार कौंसिल द्वारा मॉडल नियमावली में संशोधन के खिलाफ दायर याचिका पर जुलाई में सुनवाई होगी। गुरुवार को आंशिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन ने अगली सुनवाई के लिए जुलाई की तिथि निर्धारित की। याचिका झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि झारखंड बार कौंसिल मॉडल नियमावली में संशोधन कर राज्य के सभी एसोसिएशन के खातों की ऑडिट उनकी ओर से भेजी गई टीम द्वारा कराये जाने की बात कही गयी है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से इस संशोधन को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया गया और पहले की व्यवस्था लागू कराने आग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...