रांची, जुलाई 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य बार कौंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने गुरुवार को केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से दिल्ली में मुलाकात की और झारखंड के वकीलों की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने और अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के लिए निधि आवंटन की भी मांग की। जिला और अनुमंडल न्यायालयों में आधारभूत संरचना बढ़ाने का आग्रह भी किया। मंत्री मेघवाल ने शुक्ल के सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शुक्ल ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से भी भेंट की और झारखंड में पथ, परिवहन, राजमार्ग के क्षेत्र में उनके उठाए कदम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...