रांची, जून 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड बार कौंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और राज्य के वकीलों की समस्याओं से अवगत कराया। शुक्ल ने राज्य के सभी स्तर के बार एसोसिएशन भवनों में आधारभूत संरचना बढ़ाने तथा बरसात में बेहतर व्यवस्था सुलभ कराने का आग्रह किया। शुक्ल ने राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहे सुधार की प्रशंसा करते हुए राज्य में विधि शिक्षा को भी बढ़ावा देने का राज्यपाल से आग्रह किया। विधि शिक्षा के लिए बेहतर आधारभूत संरचना सुलभ कराने का आग्रह किया। इंटर में छात्रों को नामांकन में हो रही असुविधा को देखते हुए इस वर्ष सभी महाविद्यालय में नामांकन की सुविधा दिलाने का भी आदेश देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...