रांची, फरवरी 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव पर वकीलों को झारखंड बार कौंसिल के निर्णय का इंतजार है। 23 जनवरी को मतगणना के दौरान भारी हंगामा के बाद चुनाव कमेटी ने मतदान रद्द कर दिया था। चुनाव कमेटी ने अपनी रिपोर्ट झारखंड बार कौंसिल को भेज दी थी। इस रिपोर्ट के बाद बार कौंसिल ने अपने पर्यवेक्षकों से भी रिपोर्ट मांगी थी। अब बार कौंसिल के निर्णय का इंतजार हो रहा है। झारखंड बार कौंसिल को मतदान दोबारा कराने या नये सिरे से मतगणना कराने पर अपना निर्णय देना है। झारखंड एसोसिएशन के मतदान के बाद जब मतगणना शुरू हुई तो कुल वोटिंग को लेकर विवाद हो गया था। कुल मत 1509 पड़े थे, लेकिन मतदान के बाद कुल मतदान की घोषणा में 1409 वोट बताए गए थे। इस कारण वकीलों और कुछ उम्मीदवारों ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद चुनाव कमेटी ने...