सुल्तानपुर, जून 1 -- लंभुआ। उपजिलाधिकारी कोर्ट रूम में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारने का आरोप लगाते हुए अर्दली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बार के सचिव सहित छह अधिवक्ताओं को आरोपित किया गया। लंभुआ तहसील में रकीबुद्दीन एसडीएम कोर्ट में बतौर अर्दली तैनात है। रकीबुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शुक्रवार को एसडीएम गामिनी सिंगला अपनी कोर्ट में बैठकर फाइलों में सुनवाई कर रही थी। तभी तहसील के कुछ वकील कोर्ट में आकर हंगामा करने लगे। मना करने पर सभी ने मुझे तथा साथी प्रदीप के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए। विरोध करने पर गालियां देते हुए, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश किए। इसके अलावा उसे तथा उसके साथी को घसीटते हुए झापड़ से मारने लगे। कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर उसकी तथा उसके साथी कोजान से मारने की धमकी द...