पीलीभीत, मई 3 -- पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर छतरी चौराहे के समीप स्थित बार के पास से एक युवती निकल रही थी। इस दौरान बार के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उसके ऊपर फब्तियां कस दी। जिस पर युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक उसको परेशान करने लगे। इस पर युवती ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। थाना सुनगढ़ी पुलिस भी आ गई। पुलिस को देखकर छेड़छाड़ करने वाले युवक वहां से भाग गए। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और न ही कोई तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...