नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- लखनऊ में साइबर हाइट्स के सामने बार के बाहर गोलियां तड़तड़ाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और आए दिन समिट बिल्डिंग के अंदर व बाहर होने वाले बवाल न रोक पाने के मामले में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह और चौकी प्रभारी समिट सूर्यसेन को निलंबित कर दिया। वहीं, इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह को विभूतिखंड थाने का प्रभारी बनाया गया है। 29 अगस्त को देर रात साइबर हाइट बिल्डिंग के सामने कुछ लोगों ने समिट बिल्डिंग स्थित द हाइप रुम बार के पब्लिक मैनेजर मो. हम्जा खान हमला हुआ था। हमले में अजीत पांडेय, प्रथम शर्मा, सौरभ शुक्ला और राज व कुछ अन्य लोग आरोपी थे। इसके अलावा टिकल पिंक क्लब में रौनक सिंह से कुछ लोगों का विवाद हुआ था। उसके बाद बाहर मुख्य...