लखनऊ, जुलाई 22 -- फीनिक्स प्लासियो मॉल स्थित रेस्ट्रो बार टॉनिक से बाहर निकली महिला से बाउंसर ने छेड़छाड़ की। विरोध पर युवती व उसके दोस्त का पीछा कर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। यह आरोप लगाते हुए युवती ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर विस्तार निवासी पीड़िता के मुताबिक सोमवार रात में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने फीनिक्स प्लासियो मॉल स्थित रेस्ट्रो बार टॉनिक गई थी। इस बीच वहां मौजूद बाउंसर व चार अन्य लोगों ने उनकी सहेली के साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपित धमकाने लगे। महिला महिला बाउंसर ने उनके साथ हाथापाई भी की। कुछ देर बाद वह कार से दोस्तों के साथ घर लौटने लगी। इस बीच आरोपितों ने उनकी कार के पीछे अपनी कार दौड़ा दी। वह कुछ दूर आगे बढ़ी ही थी तभी उनकी कार में टक...