प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी तहसील में एसडीएम के पद पर पूर्णेन्दु मिश्रा को शनिवार जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने यहां पर शनिवार को फोन कर ज्वाइन भी किया। लेकिन उनकी मुलाकात अधिवक्ताओं से उस दिन थाना दिवस होने के कारण नहीं हो सकी थी। सोमवार को 12 बजे से तहसील सभागार में एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्रा ने तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिवक्ताओं से उनकी प्राथमिकताएं जानी। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं का कहना था कि जो भी निर्णय हो वह पारदर्शी होना चाहिए। बैठक के दौरान एसडीएम न्यायिक अनुराग सिंह, तहसीलदार पवन सिंह, नायब तहसीलदार कृपा शंकर यादव, बार अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राधा रमण मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, वंश बहादुर सिंह समेत तमाम अध...