धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, प्रतिनिधि कोर्ट परिसर व पंचकर्म भवन के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से रातों-रात बनाई गई पक्की दीवार का विरोध करते हुए बार एसोसिएशन ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई। बैठक में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भर्त्सना की गई। इस मामले से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा हाईकोर्ट को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही निर्धारित समय में जिला प्रशासन से दीवार हटाने का आग्रह किया गया। बैठक में अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने पूर्व कमेटी के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना बाबू तथा महासचिव जितेंद्र कुमार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों ने बाउंड्री बनवाई है। गुरुवार को चार दिनों के बाद अदालत खुलते ही अधिवक्ताओं की भीड़ दीवार के पास पहुंच गई। स्वास्थ्य वि...