संतकबीरनगर, अगस्त 20 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जनपद बार एसोसिएशन का वकालतनामा प्रयोग न करने वाले अधिवक्ता न तो चुनाव लड़ सकेंगे और न ही मतदान में प्रतिभाग करने का अधिकार होगा । इस तरह का निर्णय जनपद बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई अधिवक्ताओं की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा तथा संचालन महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह ने किया। बैठक में सदस्यता के लिए आगामी 30 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है । बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने कहा कि एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में कराया जाना निश्चित है। इसके लिए सदस्यता की तिथि 30 अगस्त निर्धारित किया गया है। जिससे मतदाता सूची समय से प्रकाशित किया जा सके । उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन का वकालतनामा व एडवोके...