आरा, जून 2 -- आरा। बिहार बार काउंसिल सदस्य सह पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा ने सोमवार को बिहार बार काउंसिल सदस्य पन्नग त्रिपाठी और हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ गोपाल कृष्ण के साथ आरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इन लोगों के समस्याएं सुनी। बिहार बार काउंसिल सदस्य सह हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने बताया कि आरा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के समक्ष मूलभूत सुविधाओं की कमी है। बैठने के लिए जगह की कमी है। संघ भवन 135 वर्ष पुराना है। काफी पुराने संघ भवन को देखते हुए बिहार सरकार को अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या के अनुसार बैठने के लिए मूलभुत सुविधाओं के साथ नया भवन बनवाना चाहिए। इसमें आधुनिक लाइब्रेरी होनी चाहिए। अधिवक्ता कोर्ट के महत्वपूर्ण अंग हैं। कोर्ट परिसर में महिलाओं के लिए वाशरूम नहीं है, जो होना चाहिए, क्योंकि वर्तमान ...