शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक बार फिर सभी जिला बार एसोसिएशन को सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 15 फरवरी से पहले किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं कराए जाएंगे। बार काउंसिल ने पहले भी पत्र जारी कर 15 नवंबर से 15 फरवरी तक चुनाव न कराने का आदेश दिया था, लेकिन कई जिलों में बार एसोसिएशन ने जल्दबाजी में निर्वाचन करा लिए। इस पर आपत्ति जताते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने कहा है कि ऐसे सभी चुनाव नियमानुकूल नहीं हैं और मान्य नहीं माने जाएंगे। काउंसिल का कहना है कि जब तक उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते, प्रदेश की किसी भी जिला बार एसोसिएशन में चुनाव प्रक्रिया नहीं चलेगी। काउंसिल ने दोबारा दिए अल्टीमेटम में स्पष्ट किया कि आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...