भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर। बिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता शिवशंकर चौबे का नाम वोटर लिस्ट में तत्काल जोड़ने को कहा है। काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा ने यह आदेश दिया है। चेयरमैन के आदेश के अनुपालन के लिए काउंसिल के सचिव प्रफुल्ल चंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को कहलगांव स्थित सब डिविजन बार एसोसिएशन के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र भेजा है। अधिवक्ता चौबे का नाम कहलगांव बार एसोसिएशन ने काट दिया था। जिसकी अपील काउंसिल में की गई। इस तरह 2025-27 के लिए हो रहे चुनाव में चौबे वोट डाल सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...