प्रयागराज, नवम्बर 15 -- यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) की 25 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अब रफ्तार आ गई है। नामांकन के दूसरे दिन, राज्य के अलग-अलग जिलों से 49 वकील उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे हैं। बार काउंसिल के सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि दो दिनों में अब तक कुल 74 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से फिर से एक खास अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। उन्होंने साफ कहा है कि नामांकन जमा करते समय काउंसिल परिसर में कोई भी नारेबाजी या शोर-शराबा न करे, क्योंकि ऐसा करने पर उनका नामांकन रद्द भी किया जा सकता है। शनिवार को नामांकन भरने वालों में काउंसिल के कुछ बड़े नाम भी शामिल रहे, जैसे पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, जानकी शरण पांडेय और जय नारायण पांडेय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...