बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए जिले के अधिवक्ता मिथलेश त्रिपाठी चुनाव लड़ना चाहते हैं। सोमवार को संघ भवन में बैठक कर वकीलों ने मिथलेश त्रिपाठी के पक्ष में प्रथम मतदान करने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिले के अधिवक्ता एकजुट होकर मिथलेश त्रिपाठी के साथ बार काउंसिल का चुनाव लड़ेंगे। मिथलेश त्रिपाठी ने बैठक में अधिवक्ताओं से अपील किया कि बार काउंसिल का चुनाव जीतने पर वह वकीलों का हर संभव मदद करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जय प्रकाश सिंह ने कहा कि यदि हम सभी एकजुट होकर मिथलेश त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें विजय हासिल होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीराम पाण्डेय ने कहा कि मिथलेश त्रिपाठी यदि बार काउंसिल में सदस्य पद पर चुनाव जीतते हैं तो जिले का मान बढ़ेगा। ...