नैनीताल, नवम्बर 25 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने आगामी उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव के लिए दावेदारी पेश की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य में बार काउंसिल के चुनाव 31 मार्च से पहले निर्धारित हैं। पूर्व अध्यक्ष साह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और अधिवक्ता हितों को आधार बनाते हुए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। उनका दावा है कि नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, यूएस नगर समेत गढ़वाल मंडल से बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके समर्थन में है। उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और अधिवक्ताओं की गरिमा और मर्यादा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...