बिजनौर, जनवरी 14 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर जनपद बिजनौर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिवक्ता 16 और 17 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रथम अपर जिला जज राम अवतार यादव को जनपद बिजनौर का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बार काउंसिल चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। प्रदेश भर में करीब 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जो अधिवक्ताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बिजनौर जनपद में भी चुनावी माहौल पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बिजनौर में मतदान प्रक्रिया जजी परिसर स्थित सेंट्रल बार हाल में संपन्न कराई जाएगी। वहीं नगीना में अपर जिला जज अनुपम सिंह, नजीबाबाद में ...