मुरादाबाद, जनवरी 28 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यीय चुनाव के तहत बुधवार को कचहरी परिसर में मतदान के दूसरे दिन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही अधिवक्ता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। मतदान की यह प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक चलेगी।बार काउंसिल सदस्य पद के लिए मुरादाबाद से चुनाव मैदान में उतरे अधिवक्ता सुभाष माथुर, राकेश कुमार वाशिष्ठ और आदित्य राघव के समर्थन में कचहरी परिसर में चहल-पहल बनी हुई है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित की जा रही है। महासचिव कपिल गुप्ता ने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...