बदायूं, सितम्बर 19 -- बार भवन में गुरुवार शाम बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य बार वेलफेयर एसोसिएशन तहसील दातागंज शिरीष मल्होत्रा ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष को जोरदार स्वागत किया। शिरी ने कहा कि आगामी बार काउंसिल का चुनाव में सभी अधिक्ता साथी बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा ले। इस मौके पर उन्होने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को चेक भी सौंपे। अधिवक्ता दिनेश बाबू सक्सेना,दिनेश कठेरिया, बाबूराम कश्यप, उमेश सक्सेना, आशा दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...